छात्राओं के लिए रिजर्व स्कूल में आखिर एक लड़का क्यों दे रहा है दसवीं बोर्ड की परीक्षा, सच जान कर आप लोटपोट हो जायेंगे

बिहार में छात्राओं के लिए रिजर्व मैट्रिक परीक्षा केंद्र में सभी छात्राओं के बीच एक लड़का भी परीक्षा दे रहा है, जो असहज महसूस कर रहा है.

छात्राओं के लिए रिजर्व स्कूल में आखिर एक लड़का क्यों दे रहा है दसवीं बोर्ड की परीक्षा, सच जान कर आप लोटपोट हो जायेंगे

N4N डेस्क: सूबे में इन दिनों दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है. लेकिन केवल छात्राओं के लिए बने परीक्षा केंद्र में एक लड़के को लड़कियों के बीच बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. इस छात्र का नाम मोहन पासवान है. जिसका रोल नंबर 2500288 है. मोहन उच्च विद्यालय नवादा बाजार विद्यालय का छात्र है. इसके तमाम साथियों का मैट्रिक सेन्टर अन्यत्र पड़ा है पर इसको छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है. जिससे मोहन असहज महसूस कर रहा है. दरअसल, इस के लिए छात्र स्वयं ही जिम्मेदार है. छात्र के द्वारा की गई एक छोटी सी गलती है.नतीजतन बांका जिले के नगर पंचायत के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू स्कूल को छात्राओं के लिए रिजर्व है में उसे छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देने पर मजबूर कर दिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक मोहन पासवान उच्च विद्यालय नवादा बाजार का छात्र है. मैट्रिक परीक्षा फॉर्म में दरअसल मोहन से एक छोटी गलती हो गई और मेल की जगह फीमेल पर टिक हो गया नतीजतन जिस वजह से उसका सेंटर छात्राओं के बीच पड़ गया. 

छात्राओं के बीच छात्र दे रहा परीक्षा

दरअसल बीएसइबी द्वारा मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भराने के दौरान जेंडर चुनने के लिए कॉलम बने होते हैं. एक मेल दूसरा फीमेल तो तीसरा अन्य का रहता है.ऐसे में छात्र मोहन पासवानव द्वारा मेल में टिक न लगाकर फीमेल में टिक लगा दिया गया. उसके बाद डमी एडमिट कार्ड भी जारी होता है, लेकिन छात्र द्वारा इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण उसके मेन एडमिट कार्ड में फीमेल ही रह गया. नतीजतन अब छात्राओं के बीच बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है.

Editor's Picks