Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मोकामा विधानसभा में बाहुबली डर्बी, अनंत सिंह ने किया ऐलान- नीतीश की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, वीणा देवी से होगी टक्कर
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मोकामा सीट पर सियासत का तापमान पहले ही बढ़ गया है।...
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मोकामा सीट पर सियासत का तापमान पहले ही बढ़ गया है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने खुद को जेडीयू का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उन्होंने नॉमिनेशन की तारीख 14 अक्टूबर तय कर दी है और जनता को इसमें शामिल होने का न्योता भी दिया।
रविवार को अनंत सिंह समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और नारेबाजी कर उन्हें समर्थन दिया। पत्रकारों से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा, “मैं घूम-घूमकर जनता को बोल रहा हूँ कि 14 अक्टूबर को नॉमिनेशन करूंगा। आप सभी इसमें शामिल होकर आशीर्वाद दीजिए।” नॉमिनेशन के बाद भोज और रोड शो की योजना भी बनाई गई है।
इस बार मोकामा विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा है। कारण है अनंत सिंह का चुनाव लड़ना और उनके सामने पूर्व सांसद और बाहुबली सूरजभान सिंह का प्रतिद्वंद्विता में आना। सूरजभान सिंह अपनी पत्नी वीणा देवी को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। चर्चा है कि राजद के टिकट से बीना देवी चुनाव लड़ सकती हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल से भी उनकी संभावना है, लेकिन टिकट मिलने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।
इस चुनाव में दो बाहुबली आमने-सामने होने की वजह से मोकामा विधानसभा की सियासी पड़ताल गर्म हो चुकी है। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि यह सीट बिहार विधानसभा चुनाव की क्लैशिंग पॉइंट बन सकती है, जहां बाहुबली छवि वाले नेताओं की लड़ाई सीधे मतदाताओं पर असर डालेगी।बहराहल मोकामा की जनता अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच मुकाबले को लेकर पहले ही उत्साहित और चौकस हो गई है। आगामी नॉमिनेशन और रोड शो के बाद इस सीट पर चुनावी महाभारत की पूरी तस्वीर सामने आएगी।