Bihar News: गैस सिलेंडर फटने से मचा कोहरा , आग बुझाने के क्रम में फायर ब्रिगेड के सिपाही समेत तीन झुलसे

Bihar News:होटल में आलू उबालने के दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया ।....

Bihar News: गैस सिलेंडर फटने से मचा कोहरा , आग बुझाने के क्र
गैस सिलेंडर फटने से मचा कोहरा- फोटो : reporter

Bihar News:एक भयंकर गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना सुबह के समय  होटल में आलू उबालते समय गैस रिसाव के कारण हुई। अचानक आग लगने के बाद सिलेंडर फट गया और इसके धमाके से पूरा मझौलिया दहल उठा।

ब्लास्ट की चपेट में बगल की होटल और  किराना दुकान भी आ गए। किराना दुकान में रखा सारा सामान, नगदी और आवश्यक कागजात आग की भेंट चढ़ गए। दुकान के मालिक सुरेश शाह ने बताया कि दिवाली-छठ को देखते हुए काफी सामग्री पहले ही स्टॉक की हुई थी, जो पूरी तरह जल गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान अग्नि शमन दस्ता का सिपाही अवनीश कुमार झुलस गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया।

आग बुझाने में मदद करने वाले उप मुखिया प्रतिनिधि रंजन कुमार पटेल, जितेंद्र कुमार, गोलू श्रीवास्तव और आशीष कुमार भी आंशिक रूप से घायल हुए। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया।

स्थानीय लोग बताते हैं कि ब्लास्ट और आग की धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना में होटल और दुकान के अलावा आसपास का क्षेत्र भी धुएँ और राख से भर गया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने चेतावनी दी है कि सिलेंडर और रसोई गैस की जांच-परख का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे से बचा जा सके।

रिपोर्ट- आशीष कुमार