बिहार में दूसरे चरण के लिए 1 बजे तक बंपर मतदान, 47. 62 फीसदी हुई वोटिंग, जानें जिलेवार वोटिंग प्रतिशत

सुबह सात बजे से 1 बजे तक प्रदेश में 47.52 फीसदी मतदान अब तक हो चुका है।

1 बजे तक 47.62 फीसदी मतदान- फोटो : reporter

Voting Percent Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे के लिए मतदान जारी है । सुबह सात बजे से 1 बजे तक प्रदेश में 47.62  फीसदी मतदान अब तक हो चुका है।

विधानसभा चुनाव 2025 में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज अपने चरम पर है। दूसरे और आखिरी चरण का मतदान पूरे बिहार में उत्साह, सुरक्षा और सियासी गर्मी के बीच जारी है। इस चरण में प्रदेश की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 31. 38  फीसदी मतदान हुआ है। तो 1 बजे तक यह बढ़ कर 47 फीसदी हो गया है

जहाँ-जहाँ मतदान हो रहा है, वे सबसे अहम जिले हैं- गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा,भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज,पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण।

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नज़र आ रही हैंकहीं बुज़ुर्ग छड़ी के सहारे वोट देने पहुंचे, तो कहीं युवाओं ने पहली बार मतदान की खुशी कैमरों में कैद की।