Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव नतीजे कल, 38 जिलों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा, मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी शुक्रवार, 14 नवंबर को होगी। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बिहार चुनाव नतीजे कल, 38 जिलों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी शुक्रवार, 14 नवंबर को होगी। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इस बार मतगणना प्रक्रिया में कड़ी सुरक्षा और सख्त नियम लागू किए गए हैं।

राज्य के 46 मतगणना केंद्रों पर पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जो सुबह 8 से 8:30 बजे तक चलेगी। अगर इस दौरान पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं हो पाती है, तो EVM गिनती भी समानांतर रूप से शुरू कर दी जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव आयोग के मानकों के पालन का निर्देश दिया है। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए मतगणना केंद्र में अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी और इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं।

गिनती से पहले सुबह 6 बजे रैंडमाइजेशन किया जाएगा, जिसके बाद तय होगा कि किस अधिकारी की ड्यूटी किस टेबल पर होगी।

मतगणना के दौरान यदि EVM डेटा और फॉर्म 17C में कोई बेमेल पाया जाता है, तो VVPAT पर्चियों की गिनती की जाएगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की स्थिति में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कैमरा, स्टील और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके साथ ही मतगणना केंद्र के आसपास विजय जुलूस और नारेबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

राज्य में कुल 243 मतगणना प्रेक्षक तैनात किए गए हैं, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षण करेंगे। वहीं, मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।

कल बिहार की सियासत का पासा पलटने वाला दिन है  सुबह 8 बजे से शुरू होगी वो गिनती, जिस पर टिकी हैं सैकड़ों उम्मीदवारों की किस्मतें।