Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, बड़े नेता ने थामा तेजस्वी का हाथ, सियासी हलचल तेज
Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन पासवान ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थाम लिया।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। कल पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण में 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार हैं। इसी बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक ने आज राजद का दामन थाम लिया है। मतदान से ठीक एक दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि विधायक टिकट ना मिलने के कारण नाराज थे और पार्टी से इस्तीफा दे चुके थे। वहीं आज उन्होंने राबड़ी आवास में राजद का दामन थाम लिया।
राजद में शामिल हुए बीजेपी विधायक
दरअसल, भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान टिकट कटने से नाराज थे और पार्टी से इस्तीफा दे दिया थे। वहीं आज राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के समक्ष राजद में शामिल हो गए हैं। ज्ञात हो कि, बीजेपी ने इस बार पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जिससे नाराज होकर ललन पासवान ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था।
तेजस्वी मय बनाना है बिहार
राजद में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्विट कर भाजपा विधायक ने कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”
टिकट ना मिलने पर दिया था इस्तीफा
भाजपा विधायक ने अपने त्यागपत्र में लिखा था कि, “मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त हो गई है। वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने पार्टी के लिए जो कुछ किया, वह कृतज्ञता के भाव से किया। लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की आवश्यकता नहीं रही।” तेजस्वी यादव ने कहा कि ललन जी जैसे जनप्रिय और ज़मीनी नेता का आरजेडी में स्वागत है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और विकास के साथ सबको लेकर चलना है।
पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप
ललन पासवान ने आगे कहा कि वह अब बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों पर काम करते हुए जनता के बीच स्वतंत्र रूप से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। गौरतलब है कि ललन पासवान बीजेपी के पुराने और सक्रिय नेताओं में से एक रहे हैं। पिछली बार उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज कर विधानसभा में प्रवेश किया था। लेकिन इस बार टिकट वितरण के दौरान पार्टी ने मुरारी पासवान पर भरोसा जताया।
नरोत्तम की रिपोर्ट