नीतीश कुमार को बड़ा झटका, पूर्णिया के पूर्व जदयू सांसद, बांका के मौजूदा सांसद के बेटे और जहानाबाद के पूर्व विधायक RJD में शामिल

blow to Nitish Kumar- फोटो : news4nation

NDA में सीट शेयरिंग को लेकर पोहापोह के बीच JDU को झटका लगा है. जदयू एक एक पूर्व सांसद, एक पूर्व सांसद के विधायक बेटे और मौजूदा सांसद के बेटे ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद का लालटेन थाम लिया. 


नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा. पार्टी के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने राजद का दामन थाम लिया. वे पूर्णिया से चुनाव लड़े थे और पप्पू यादव ने उन्हें हरा दिया था. अब वो RJD में शामिल हो गए हैं. इसी तरह जदयू के जहानाबाद से पूर्व विधायक राहुल शर्मा भी तेजस्वी यादव के साथ हो गए हैं. बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश RJD में शामिल हो गए. 


पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे और पूर्व विधायक राहुल शर्मा आज जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए. वे भूमिहार जाति से आते हैं. इसे मगध राजनीति में इसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है क्योंकि तेजस्वी इसी बहाने न सिर्फ मगध में बल्कि भूमिहार बहुल कई सीट पर बड़ा असर डालेंगे. जगदीश शर्मा मगध क्षेत्र में भूमिहार समाज के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं और इस समाज पर उनकी अच्छी पकड़ है. अब उनके बेटे के रादज में आने से राजद को मगध में बड़ा फायदा होना तय माना जा रह है. वहीं नीतीश कुमार को बड़ा झटका है.