Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बहुजन समाज पार्टी के सरफुद्दीन का दावा, कहा- लालू ने फोन कर राजद उम्मीदवार की मदद करने को कहा, लेकिन हमारी मालिक जनता है
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: दो बार जदयू के विधायक रहे और इस बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मो. सरफुद्दीन ने कहा कि उनके टिकट काटे जाने के बावजूद वह चुनाव मैदान से पीछे नहीं हटेंगे।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: दो बार जदयू के विधायक रहे और इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मो. सरफुद्दीन ने कहा कि उनके टिकट काटे जाने के बावजूद वह चुनाव मैदान से पीछे नहीं हटेंगे।
सरफुद्दीन ने बताया कि जब उनका सिंबल कट गया, तब उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फोन किया और कहा कि राजद उम्मीदवार नवनीत झा की मदद कीजिए। इसके बावजूद उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश जी और लालू जी उनके मालिक नहीं हैं, बल्कि उनका मालिक शिवहर की जनता है।
पूर्व विधायक ने कहा कि जदयू में रहते हुए उन्होंने पार्टी का इज्जत और मान-सम्मान किया, लेकिन अब बसपा से चुनाव लड़ते हुए किसी के कहने पर पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना था, "जनता का हम पर एहसान है, जनता जो फैसला करेगी वही मंजूर है।"
सरफुद्दीन ने टिकट कटने का कारण पैसे का खेल बताया। उन्होंने दावा किया कि "पैसे से टिकट खरीद लिया गया, लेकिन शिवहर के मतदाताओं को पैसे से नहीं खरीदा जाएगा।" उन्होंने कहा कि उनका 15 वर्षों का सेवा कार्य शिवहर में जनता ने देखा है और उसका फल जरूर मिलेगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि जिन प्रत्याशियों को टिकट मिला, वे शिवहर को नहीं जानते, जबकि वह खुद जदयू और क्षेत्र सेवा के अनुभव के साथ खड़े थे। "शिवहर की जनता ने मुझे मैदान में उतरने के लिए पुकारा है और आश्वस्त किया है कि पूरा समर्थन मिलेगा।"
सरफुद्दीन का यह बयान साफ़ करता है कि वो बिकाऊ नहीं, टिकाऊ नेता हैं और उनका भरोसा सीधे जनता पर है, न कि किसी राजनीतिक दबाव या निर्देश पर।
रिपोर्ट- मनोज कुमार