Bihar Election Counting: सीएम नीतीश के ये मंत्री जीते, चुनाव आयोग ने की घोषणा, जानिए किस सीट से मिली विजय
Bihar Election Counting: सीएम नीतीश की पार्टी जदयू के उम्मीदवार के नतीजे सामने आने लगे हैं। सीएम नीतीश के 2 मंत्री चुनाव जीत चुके हैं....
सीएम नीतीश के ये मंत्री जीते - फोटो : reporter
Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं। सबसे पहले सीएम नीतीश के 2 मंत्रियों के सीट का नतीजा चुनाव आयोग ने घोषित किया है। चुनाव आयोग ने कल्याणपुर विधानसभा सीट के नतीजे की घोषणा कर दी है। यहां से सीएम नीतीश के मंत्री महेश्वर हजारी की जीत हुई है। चुनाव आयोग ने उनकी जीत की घोषणा कर दी है। महेश्वर हजारी 38588 सीट से जीते हैं। महेश्वर हजारी ने सीपीएमएल एल प्रत्याशी रणजीत कुमार राम को 38586 से हराए हैं।
इसके साथ ही सीएम नीतीश के दूसरे मंत्री की भी जीत हो गई है। अलौली से सीएम नीतीश के मंत्री रामचंद्रा सादा की जीत हो गई है। रामचंद्रा सादा ने 35733 मतों से जीत हासिल कर ली है। रामचंद्रा सादा ने राजद प्रत्याशी राम विकास सादा को 35732 मतों से हरा दिया है।