Bihar Politics: महागठबंधन में बवाल, कांग्रेस तलाश रही 243 सीटों पर उम्मीदवार, पार्टी ने QR कोड जारी कर मांगी आवेदन, तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन ?
Bihar Politics: महागठबंधन में एक ओर जहां सीटों के लिए के लिए बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने 243 सीटों पर उम्मीदवारों की तलाश शुरु कर दी है। पार्टी ने QR कोड जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगी है....
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर ली है। एक ओर जहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर सभी पार्टी के कार्यकर्ता जमीन स्तर पर भी अपनी पार्टी को मजबूत बना रहे हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा शीट शेयरिंग और किस सीट पर कौन से उम्मीदवार खड़े होंगे इसको लेकऱ भी मंथन जारी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने एक अहम कदम उठाया है। कांग्रेस ने तकनीकी कदम उठाते हुए पार्टी की टिकट की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नया प्लान बनाया है। कांग्रेस की ओर से QR कोड जारी किया गया है। जिसके माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। कांग्रेस की ओर से 243 सीटों के लिए आवेदन मांगा गया है।
कांग्रेस ने जारी किया QR कोड
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए एक QR कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर इच्छुक लोग आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यह प्रक्रिया बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की तलाश के तहत शुरू की गई है। QR कोड पर लिखा गया है कि, 'बिहार परिवर्तन के लिए तैयार है'। यह पार्टी की चुनावी रणनीति का संकेत देता है। कोड स्कैन करते ही एक डिजिटल फॉर्म खुलता है, जिसमें उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी भरनी होती है।
फॉर्म में भरे ये जानकारी
फॉर्म में इचछुक उम्मीदवारों से प्रमुख जानकारियां मांगी जा रही है। जिसमें नाम, पता, जिला, विधानसभा क्षेत्र, मोबाइल नंबर और स्थायी पता। साथ ही “हर घर झंडा” अभियान में भागीदारी और उसकी पांच तस्वीरें। “जन आक्रोश” और सामुदायिक बैठकों की संख्या इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या और लिंक (जैसे फेसबुक, अन्य प्लेटफॉर्म) साथ ही उम्मीदवार का विस्तृत बायोडाटा। ये सभी जानकारी को साझा कर उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकते हैं।
सियासी बवाल
कांग्रेस पार्टी के इस कदम से सियासी गलियारो में हलचल तेज हो गई है। एक ओर जहां महागठबंधन में शीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई सहमति नहीं बनी है तो कांग्रेस किस आधार पर 243 सीटों के लिए आवेदन मांग रही है। यदि कांग्रेस 243 सीटों के लिए आवेदन मांग रही तो क्या कांग्रेस बिहार में अकेले भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर सकती है? राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस इस प्रक्रिया के जरिए मजबूत दावेदारों की पहचान कर आगे होने वाली सीट साझेदारी वार्ताओं में अपना दावा मजबूत करना चाहती है। हालांकि महागठबंधन की औपचारिक बैठक में अभी तक सीटों को लेकर सहमति नहीं बनी है, लेकिन कांग्रेस ने QR कोड जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने चुनाव की तैयारियों की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिया है।