नवरात्र की बेला में बेटा बना दरिंदा, मां की लाठी से पीटकर हत्या, पिता भी जख्मी
Bihar Crime: नवरात्र की शुभ बेला में जब बिहार के लोग जगत जननी माता दुर्गा की पूजा में लीन थे, वहीं एक दर्दनाक वारदात ने सबको स्तब्ध कर दिया।

Bihar Crime: नवरात्र की शुभ बेला में जब बिहार के लोग जगत जननी माता दुर्गा की पूजा में लीन थे, वहीं मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मदारीपुर कर्ण गांव में एक दर्दनाक वारदात ने सबको स्तब्ध कर दिया। एक नशे में धुत बेटे ने अपनी ही मां मीना देवी (45 वर्ष) को लाठी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और पिता अन्द्रदीप सहनी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी गुड्डू फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
ग्रामीण अमरेन्द्र कुमार के मुताबिक, सोमवार को गुड्डू नशे में था और अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। बीच-बचाव करने आए पिता अन्द्रदीप को भी उसने मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद मां मीना देवी बीच में आईं तो गुस्से में उसने उनकी सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुड्डू का विवाह पिछले साल ही हुआ था और उसकी एक बेटी भी है। परिवार में अक्सर बहन की शादी को लेकर विवाद होते रहते थे। घटना के समय भी यही पारिवारिक तनाव सामने आया। आरोपी का छोटा भाई राजेश कुमार मुंबई में मजदूरी करता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मीना देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल एफआईआर अभी दर्ज नहीं हुई है, आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।