Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय घटा, जानिए कब तक दे सकेंगे मत

Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय घटा दिया गया है। आइए जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया...

6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय घटा - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। सियासी बवाल के बीच अब पहले चरण के मतदान की उलटी गिनती भी शुरु हो गई है। आज शाम 5 बजे से पहले चरण का चुनावी प्रचार थम जाएगा तो वहीं 6 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटिंग से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय घटा दिया है। जिसके बाद पहले चरण के 6 विधानसभा क्षेत्र के 2135 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा। मतदान का समय एक घंटे घटा दिया गया है। 

6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय घटा 

सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग ने सुरक्षा और भौगोलिक कारणों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। अब इन क्षेत्रों के 2135 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समय घटाया गया है, उनमें सिमरी बख्तियारपुर के 410, महिषी के 361, तारापुर के 412, मुंगेर के 404, जमालपुर के 492 और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केंद्र शामिल हैं।

क्यों लिया गया निर्णय

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मतदान समय में यह बदलाव पूर्व की घटनाओं, नदी और प्रखंड मुख्यालय से दूरी, क्षेत्र की संवेदनशीलता और स्थानीय प्रशासन के अनुरोध को देखते हुए किया गया है। वहीं, बाकी 115 विधानसभा क्षेत्रों के 43,206 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। 

6 नवंबर को होगा मतदान 

इसके लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जहां 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुरुवार की सुबह 5 बजे विभिन्न राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में पीठासीन पदाधिकारी मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके बाद निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ किया जाएगा।