दूसरे चरण के चुनाव में 19 विधानसभा सीटों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही होगा मतदान, 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक डाल सकेंगे वोट
Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार यानी 11 नवम्बर को मतदान होगा. इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 11 नवंबर 2025 को द्वितीय चरण में कुल 122 विधानसभा क्षेत्र के 45,399 बूथों पर मतदान किये जायेंगें।
स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने हेतु बिहार पुलिस के द्वारा सभी प्रकार की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। इस क्रम में नवादा, जमुई, गया, औरंगाबाद के सुदूर दूर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने हेतु बिहार STF के द्वारा सड़क मार्ग, नदियों, दियारा क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों में अत्याधुनिक हथियार, ड्रोन, सेटेलाईट फोन, बम डिस्पोजल दस्ता एवं अन्य संसाधनों से लैस होकर 24x7 निगरानी रखी जा रही है।
4109 बूथ संवेदनशील
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के लिए 45 हजार 399 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सुरक्षा कारणों से इन संवेदनशील बूथों पर वोटिंग का समय घटाया गया है. इनमें 19 विधानसभा सीटों के 4003 बूथों पर शाम 4 बजे तक और बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. बाकी 41 हजार 290 बूथों पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.
136 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 1165 पुरुष उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनके साथ 136 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जबकि एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी चुनावी मुकाबले में अपनी किस्मत आजमा रहा है. 122 सीटों पर होने वाले इस चरण के मतदान में सभी उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला 11 नवंबर को वोटिंग के जरिए होगा.