Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मंत्री लेशी सिंह का पप्पू यादव पर सियासी धमाका, कहा- ये हरकत बर्दाश्त नहीं!

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज़ हो गई है।

मंत्री लेशी सिंह का पप्पू यादव पर सियासी धमाका- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में धमदाहा से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर गंभीर आरोप लगाए।

लेशी सिंह का दावा है कि  पप्पू यादव लगातार उनके बेटे पर झूठे और बेतुके आरोप लगा रहे हैं, उनके कार्यकर्ताओं को रात में बंधक बनाने की कोशिश हुई,  उनके साथ बदतमीजी की गई, चुनाव प्रचार के नाम पर डराने-धमकाने का खेल हो रहा है। 

उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि पप्पू यादव सांसद हैं, लेकिन अगर वे इस तरह की हरकत करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता के बीच जाना चुनाव का हिस्सा है, मगर किसी को परेशान करना या व्यक्तिगत टिप्पणी करना बिल्कुल गलत है।

लेशी सिंह ने ये भी कहा कि हार की चिंता और बौखलाहट में राजद और पप्पू यादव ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन जनता सब देख रही है और सही जवाब देगी।

चुनाव जीतने के लिए नेताओं के बीच यह जुबानी जंग अब और कड़वी होती दिख रही है।

अब देखना यह है कि पप्पू यादव इन आरोपों का क्या जवाब देते हैं और चुनाव प्रचार के आखिरी घंटे इस विवाद को कितना गर्माते हैं।

रिपोर्ट- अंकित कुमार