Bihar Election 2025: महागठबंधन के डिप्टी सीएम के चेहरे होंगे मुकेश सहनी, मल्लाह के बेटे की मुराद हुई पूरी
Bihar Election 2025: महागठबंधन के लिए आज अहम दिन है। महागठबंधन में सीएम और डिप्टी सीएम फेस का ऐलान हो गया है। तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी डिप्टी सीएम होंगे इसके साथ ही एक और दल के नेता डिप्टी सीएम होंगे।
Bihar Election 2025: बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में महागठबंधन के नेताओं ने आज सीएम और डिप्टी सीएम का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे। जिसके बाद गहलोत ने ऐलान किया कि महागठबंधन की सरकार में मुकेश सहनी डिप्टी सीएम होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि एक अन्य दल से भी डिप्टी सीएम होंगे। यानी महागठबंधन में दो डिप्टी सीएम होंगे।
मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम
पटना के एक निजी होटल में आज महागठबंधन का प्रेस कांफ्रेंस हुआ। इस प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर लगी। वहीं इसके बाद महागठबंधन की पीसी में अशोक गहलोत ने डिप्टी सीएम का ऐलान किया। अशोक गहलोत ने कहा कि मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे इसके अलावा और भी समाज के लोगों में से उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी काफी संघर्ष कर यहां आए हैं।
स्वघोषित डिप्टी सीएम थे मुकेश सहनी
मालूम हो कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी सहमति नहीं बनी थी उसके पहले ही मुकेश सहनी खुद को डिप्टी सीएम घोषित कर चुके थे। डिप्टी सीएम मीडियाकर्मियों के सामने कई बार खुद को महागठबंधन के अगले डिप्टी सीएम के रुप में पेश करते थे। महागठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद या किसी भी सार्वजनिक मंच पर मुकेश सहनी खुद को डिप्टी सीएम कहते थे। आखिरकार अब मुकेश सहनी की मुराद पूरी हो गई है और महागठबंधन के सभी दलों ने उनको डिप्टी सीएम मान लिया है।
पीसी में बीजेपी पर भड़के सहनी
महागठबंधन की पीसी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता के लिए विधायकों को तोड़ने और खरीदने की राजनीति कर रही है। सहनी ने कहा, “जब तक बीजेपी को तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं।” उन्होंने दावा किया कि अब महागठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है और आने वाले चुनाव में गठबंधन की सरकार बनेगी। सहनी ने ये भी कहा कि बीजेपी ने उनकी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की।