Bihar Vidhansabha Chunav 2025: तरारी में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, सुनील पांडे ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-‘अब बिहार में जंगलराज नहीं, मंगलराज आएगा’

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में सियासी तापमान बढ़ गया है। ...

तरारी में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में सियासी तापमान बढ़ गया है। पीरो में एनडीए के पार्टी प्रधान कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसमें समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का नेतृत्व तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडे ने किया। इस मौके पर एनडीए कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश देखते ही बन रहा था।

मीडिया से बातचीत में पूर्व विधायक सुनील पांडे ने कहा कि सिर्फ नौ महीनों में साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए हैं। तरारी क्षेत्र के लगभग हर गांव में सड़क, नाली और गली निर्माण तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का मूड साफ है, अब वोट इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Bloc) को नहीं, बल्कि एनडीए को मिलेगा।

विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए पांडे ने कहा कि “जो लोग किसानों की बात करते हैं, असल में वही किसानों को ठगते हैं। एनडीए सरकार ने किसानों को बिजली, सिंचाई, अनुदान और फसल सहायता जैसी सुविधाओं से सशक्त किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “अब बिहार में जंगलराज नहीं लौटेगा। एनडीए के साथ मंगलराज आने वाला है। जनता विकास चाहती है, अव्यवस्था नहीं। भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार में शांति, सड़क और स्कूल की नींव मजबूत की है।”

जनसभा में पांडे ने दावा किया कि इस बार एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत तीन गुना वोटों के अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि “तरारी की जनता जानती है कि कौन काम करता है और कौन सिर्फ बयानबाज़ी करता है।”

चुनावी मंच पर सुनील पांडे ने तरारी के लोगों से अपील की कि वे एनडीए के हाथों को मज़बूत करें ताकि बिहार में विकास की गाड़ी बिना रुकावट के आगे बढ़ती रहे।

रिपोर्टर आशीष कुमार