Bihar Vidhansabha Chunav 2025: औरंगाबाद में नीतीश कुमार का सियासी वार, लालू परिवार पर जमकर किया हमला, विकास का रिपोर्ट कार्ड किया जारी

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: नीतीश कुमार ने एक ओर जहां लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा भी जनता के सामने रखा।....

नीतीश कुमार का सियासी वार- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गर्मी चरम पर है। इसी बीच आर बी आर खेल मैदान में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, जहां भारी भीड़ के बीच उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। जैसे ही मंच पर पहुंचे, जनता ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया।

अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने एक ओर जहां लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा भी जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था, सड़क, बिजली, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर उनकी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास की पटरी पर लाने में उनकी सरकार की नीतियां और जनता का भरोसा सबसे बड़ी ताकत रही है।

सभा के दौरान उन्होंने रफीगंज से JDU प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह और गोह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणविजय शर्मा के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि NDA को दोबारा सत्ता में लाना ही विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।सभा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और इलाके में चुनावी माहौल और तेज होता दिखाई दे रहा है।

रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर