Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के दिन बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, यहां से भरेंगे हुंकार, कल पटना में मेगा रोड शो
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार एनडीए सरकार की वापसी के मिशन पर पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर है। सभी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर यानी पहले चरण के मतदान के दिन बिहार दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 6 नवंबर को भागलपुर और अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
6 नवंबर को पीएम मोदी बिहार में भरेंगे हुंकार
दरअसल, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार के अनुसार, प्रधानमंत्री 6 नवंबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। उसी दिन पहले चरण की वोटिंग भी होनी है। पीएम मोदी उस दिन दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री की भागलपुर और अररिया में बड़ी जनसभाएं तय हैं। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने वाली रैली में लगभग 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है।
कल पटना में करेंगे रोड शो
इससे पहले 2 नवंबर (रविवार) को पीएम मोदी पटना में रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा और कदमकुआं, बारीपथ, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। करीब 2000 पुलिस बल और अर्धसैनिक जवानों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है। कदमकुआं से दरियापुर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद रहेगा।
3 नवंबर को कटिहार और सहरसा में चुनावी सभा
इसी दिन पीएम की एक रैली नवादा में भी होगी। वहीं 3 नवंबर को प्रधानमंत्री कटिहार और सहरसा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कटिहार में उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मंच साझा करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 30 अक्टूबर को पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था।
24 अक्टूबर से हुई थी चुनावी अभियान की शुरुआत
उन्होंने कहा था कि बिहार में विकास की रफ्तार थमने नहीं दी जाएगी और एनडीए सरकार ही राज्य को आगे ले जाने का भरोसा देती है। पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को समस्तीपुर से की थी। यह भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती है जहां से उन्होंने "मिशन बिहार" का शंखनाद किया था।