Bihar Vidhansabha Chunav 2025: वोटिंग के दिन राबड़ी की जागी ममता, की भावनात्मक अपील,बोलीं- तेजप्रताप अपने दम पर मैदान में, दोनों बेटों को गुड लक
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक तापमान वैसे ही ऊँचा है, लेकिन राज्य के सबसे बड़े सियासी घराने में मची खटपट ने इसे और भी विस्फोटक बना दिया।
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक तापमान वैसे ही ऊँचा है, लेकिन राज्य के सबसे बड़े सियासी घराने में मची खटपट ने इसे और भी विस्फोटक बना दिया। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को जब पार्टी और परिवार दोनों से बाहर का रास्ता दिखाया गया, तो उन्होंने बगावत का झंडा उठाते हुए अपनी नई पार्टी बना डाली और अलग मोर्चा खोल दिया। इसके बाद मैदान में सिर्फ़ चुनाव नहीं, बल्कि भाई बनाम भाई की सियासत भी दिखाई देने लगी।
लेकिन चुनावी शोर के बीच वोटिंग के दिन एक अलग तस्वीर सामने आई। पटना में अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले राबड़ी देवी की ममता जाग उठी। उन्होंने दोनों बेटों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “तेजप्रताप अपने पैरों पर खड़ा होकर लड़ रहा है।” यह बयान सियासत के घमासान के बीच भावनाओं की एक अलग परत जोड़ गया।
तेजप्रताप और तेजस्वी यादव अलग-अलग राहों पर निकल पड़े और एक-दूसरे के खिलाफ़ चुनाव प्रचार तक कर डाला। तेजप्रताप लगातार तेजस्वी पर सियासी हमले करते रहे पहले उन्हें नादान कहा और फिर बयान को और तीखा करते हुए बच्चा तक बोल डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी तंज कसा कि “चुनाव के बाद तेजस्वी को झुनझुना पकड़ाया जाएगा।” इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी और विरोधी खेमों में भी चर्चा तेज हो गई।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जनता किस बेटे को सियासी ताक़त देती है वह जो अकेले मैदान में उतरा है या वह जो गठबंधन का चेहरा बना हुआ है।जो भी हो, बिहार की राजनीति में इस बार भाईचारे की लड़ाई भी वोटों की कसौटी पर है, और नतीजे तय करेंगे कि मतदाता किस पर भरोसा करते हैं बगावत या नेतृत्व।