Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मतदान से पहले प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, जनसुराज उम्मीदवार संजय सिंह ने थामा BJP का दामन, बदल गया सियासी समीकरण!

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और सहयोग, विरोध, नाराज़गी व वफ़ादारी इस खेल का हिस्सा बन गया है।

मतदान से पहले प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और सहयोग, विरोध, नाराज़गी व वफ़ादारी इस खेल का हिस्सा बन गया है। लेकिन मुंगेर में जो हुआ, उसे सियासत की जुबान में चुनावी पलटवार कहा जाएगा। मतदान से सिर्फ़ एक दिन पहले जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने अचानक पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया। यह फैसला किसी औपचारिक, धीमी प्रक्रिया से नहीं, बल्कि राजनीतिक बिजली की रफ्तार से हुआ आज ही BJP उम्मीदवार कुमार प्रणय की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण, और तुरंत समर्थन में उतरने का ऐलान।

यह कदम सिर्फ एक राजनीतिक मूव नहीं, बल्कि मुंगेर की जोड-तोड़ की राजनीति में जोरदार सदमा है। वोटों का माहौल गर्म है, और संजय सिंह जैसे प्रत्याशी का आख़िरी वक्त पर रंग बदलना विरोधियों के लिए बड़ा झटका बन गया है।

अब सवाल साफ है क्या यह फैसला जनसुराज के वोटबैंक में सेंध लगाएगा?क्या विपक्ष को नुकसान BJP की जीत की राह आसान करेगा?मुंगेर में “सियासी खेल” अपने चरम पर पहुँच चुका है।

बहस सिर्फ दल-बदल तक नहीं रुकी। चर्चा की दूसरी लहर भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय की संपत्ति को लेकर छिड़ी हुई है। नामांकन के दौरान उनके हलफ़नामे में खुलासा हुआ कि वे 177 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं यानी बिहार चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल। जहाँ एक तरफ़ विरोधी इसे  पैसे की राजनीति करार दे रहे हैं, वहीं समर्थक इसे क्षमता, व्यापारिक सफलताओं और प्रभाव का प्रमाण बता रहे हैं।

मुंगेर की ज़मीन अब त्रिकोणीय मुकाबले से आगे जाकर अचानक बदले गठजोड़ों की प्रयोगशाला बन चुकी है। मतदान कल है, और यह उलटफेर परिणामों पर सीधा असर डाल सकता है। राजनीति का सत्य यही है कि इस मैदान में आख़िरी पल में बदली चालें अक्सर पूरी बाज़ी पलट देती हैं।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान