महागठबंधन का धुंआधार चुनाव प्रचार शुरू, आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित
Bihar vidhansabha chunav 2025: घोषणा पत्र जारी होने के बाद महागठबंधन के दो बड़े चेहरे आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
Bihar vidhansabha chunav 2025: घोषणा पत्र जारी होने के बाद महागठबंधन के दो बड़े चेहरे आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी रहेंगे साथ में
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर छठ पर्व के समापन के बाद ताबड़तोड़ सभी दल के स्टार प्रचारकों के द्वारा चुनाव प्रचार की शुरुआत हो गई है जहां एक तरफ छठ पर्व समाप्त होते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बेरुआ में पहुंच जनसभा को संबोधित किया और गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जदयू की प्रत्याशी कोमल सिंह को जिताने की अपील गायघाट विधानसभा क्षेत्र के लोगों से किया
वहीं आज मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक साथ महागठबंधन के गई दिग्गज एक साथ पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी शामिल होंगे और सकरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उमेश राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद वह दरभंगा के रवाना हो जायेंगे.
रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा