सीएम नीतीश को सबसे बड़ा झटका देने की तैयारी में कांग्रेस, 15 मई को 60 जगहों पर आयोजन, दो जगहों पर संवाद करेंगे राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़े अभियान की शुरुआत की है. 15 मई को राहुल गांधी सहित कांग्रेस के 60 नेता अलग अलग जगहों पर 'शिक्षा न्याय संवाद' में हिस्सा लेंगे.

Rahul Gandhi in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha Election: दलित और अति पिछड़ी जातियों के वोटों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार (15 मई) को दरभंगा और पटना में छात्रों के साथ 'शिक्षा न्याय संवाद' में हिस्सा लेंगे। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के अनुसार पार्टी के 'शिक्षा न्याय संवाद' के तहत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी बिहार में 60 जगहों पर छात्रों से संवाद करेंगे। कांग्रेस के इस कार्यक्रम के तहत राहुल समेत कांग्रेस के 62 राष्ट्रीय नेता राज्य के विभिन्न स्थानों पर एससी, एसटी, ओबीसी छात्रावासों और सामुदायिक भवनों में छात्रों से उनकी समस्याओं पर सीधे संवाद करेंगे।


समय पर नहीं मिलती डिग्री 

कन्हैया ने आरोप लगाया कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था विफल हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया, ''नीतीश कुमार 20 साल से सीएम हैं और नरेंद्र मोदी 12 साल से पीएम हैं, लेकिन राज्य की हालत बद से बदतर होती जा रही है।'' उन्होंने कहा कि 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया है, जबकि स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है और तीन साल की डिग्री छह साल में पूरी हो रही है। 


स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से बढ़ा कर्ज 

उन्होंने आरोप लगाया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ने युवाओं को रोजगार के बजाय कर्ज में धकेल दिया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है, लेकिन कर्ज वसूली शुरू हो गई है। सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि एससी/एसटी छात्रवृत्ति का पैसा सड़कों और पुलों के निर्माण पर खर्च किया गया, यहां तक कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति भी बंद कर दी गई। 


बिहार के बदले गुजरात पर मेहरबान 

दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रावास या तो बंद हो गए हैं या बर्बाद होने के कगार पर हैं। बिहार में शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे में निवेश करने के बजाय मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार गुजरात की ओर धन भेज रही है।