Bihar Election 2025: तेजस्वी को एक बार मौका देना है...राजद ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग, राजद नेता को बताया परिवर्तन की आंधी

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। चुनावी प्रचार प्रसार जारी है। इसी बीच राजद ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग के जरिए तेजस्वी को एक मौका देने की मांग की गई है..

राजद का कैंपेन सॉन्ग - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। महागठबंधन ने बीते दिन तमाम विवादों के बाद सीएम फेस की घोषणा कर दी। महागठबंधन के दलों ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस माना है तो वहीं मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम घोषित किया है। एक और अन्य दल से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा जो तय नहीं हुआ है। सीएम फेस की घोषणा के बाद अब चुनाव प्रचार शुरु हो गया है। आज यानी शुक्रवार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। पहले दिन तेजस्वी 5 विधानसभा सीट पर चुनावी हुंकार भरेंगे। चुनाव प्रचार शुरु होने से पहले राजद ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इस गाने के जरिए राजद ने तेजस्वी को बदलाव की आंधी बताते हुए एक मौका देने की बात कही है। 


परिवर्तन की आंधी हैं तेजस्वी 

गाने के जरिए तेजस्वी यादव के लिए राजद ने एक मौका मांगा है। कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी के 17 महीने के कामों को गिनाया गया है। साथ ही उन्हें परिवर्तन की आंधी भी बताया गया है। गाने के बोल है कि मन भी जीता, दिल भी जीता और भरोसा जीता है। सेवाभावी, कर्मठ योद्धा, काम में जिसके सफलता है। जो भी कर दे वादा पूरा वो करता, जनता के खातिर जीता और मरता, देख के सेवा और समर्पण सारे बिहार का कहना है...तेजस्वी को  एक बार मौका देना है....तेजस्वी को इस बार मौका देना है.....। 

तेजस्वी A टू Z के नेता 

सॉन्ग के जरिए तेजस्वी को A टू Z का नेता बताया गया है। उन्हें बिहार का बेटा बताते हुए कहा कि तेजस्वी के नस नस में बिहार है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि इस बार तेजस्वी की सरकार बनाकर 20 बरस से जो बिहार पर बोझ है उस सरकार को हटा दें। गाने के जरिए राजद ने एनडीए सरकार को बिहार के लिए बोझ बताया है। 

17 महीने के कामों को गिनवाया 

साथ ही सॉन्ग के जरिए राजद ने बताया है कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनती है तो फिर बिहार में विकास की रफ्तार होगी, गली गली गुलजार होगी, चारों तरफ जय बिहार की गुंज सुनाई देगी। इस कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल का भी व्याख्यान किया गया है। गाने के जरिए राजद ने दावा किया है कि तेजस्वी ने 17 महीने में अपने काम से लोहा मनवाया है। उन्होंने 5 लाख नौकरी देकर इतिहास बनाया है। तेजस्वी ने काम से नामुमकिन को भी मुमकिन करके दिखाया है। राजद के इस नए कैंपेन सॉन्ग से सत्ता पक्ष की टेंशन बढ़ सकती है। गौरतलब हो कि,  महागठबंधन में पीछे कई दिनों से सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर कई दिनों से चल रही खींचातानी अब खत्म हो गई है। वहीं महागठबंधन के सभी दल अब चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट