Bihar Election Counting: 'हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीशे कुमार', जदयू ऑफिस में पहले रुझान आते ही बंटने लगी मिठाईयां, पटना की सड़कों पर पटे पोस्टर

Bihar Election Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझान में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है...

पटना में लगे पोस्टर - फोटो : News4nation

Bihar Election Counting:  बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों ने राज्य की राजनीतिक तस्वीर लगभग साफ कर दी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए की बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है। बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। बीजेपी शुरुआती रुझान में 84 सीटों पर आगे चल रही है...जदयू  76 सीट पर आगे चल रही है....लोजपा(रा) 21 सीटों पर आगे चल रही है वहीं हम 5 सीटों पर आगे चल रही है। महागठबंधन की बात करें तो राजद 34 सीटों पर, कांग्रेस 7 सीटों पर तो लेफ्ट 6 सीटों पर आगे है।  

जदयू ऑफिस में बंटने लगी मिठाईयां 

वहीं रुझान सामने आते ही जदयू ऑफिस में मिठाईयां बंटने लगी है। वहीं राजधानी पटना की सड़कों पर ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’ और हमरे बिहार का एके स्टार, हर बार नीतीशे कुमार' जैसे पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। यह संकेत है कि जेडीयू को इस चुनाव में बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है। बता दें कि, दोनों दलों ने इस बार बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। दोपहर 12.08 बजे तक बीजेपी 87, जदयू-76,लोजपा(रा)-19, हम-4 अधिक सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि एनडीए 186 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना चुकी थी। चुनाव आयोग के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है।