Bihar Vidhansabha Chunav 2025: गयाजी में गरजे तेजप्रताप ,कहा- दूसरा लालू यादव बनने से रोकने की साजिश हुई, अब इस चैलेंज से कैसे निपटेंगे तेजस्वी

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पहली बार बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए साफ संदेश दिया कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं

गयाजी में गरजे तेजप्रताप- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: जनशक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पहली बार बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए साफ संदेश दिया कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं। उन्होंनेगया जी के वजीरगंज के तरवां मैदान से  वजीरगंज विधानसभा से प्रेम कुमार को उम्मीदवार घोषित किए जाने का ज़िक्र करते हुए भीड़ से उनकी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा और प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी।

तेजप्रताप ने कहा कि यहाँ की जनता ने अब उथल-पुथल नहीं, ठोस विकास और सामाजिक न्याय माँगा है। उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई लोग “लौह बहुरूपिये” की तरह भ्रम फैलाएंगे, हमारी एकता तोड़ने की कोशिश करेंगे  पर जनता समझदार है। उन्होंने तरवां को प्रखंड बनवाना, शिक्षा व्यवस्था सुधारना और अस्पतालों की योजना व कार्यप्रणाली ठीक करना अपने एजेंडे के केंद्र में रखा।

रैली में उन्होंने मोदी सरकार पर भी तीखा हमला किया  विकास के वादों को “ज़ुमला” करार देते हुए आरोप लगाया कि चीनी मिलें और रोजगार के वादे धरातल पर सिरे नहीं उतरे। राजकीय कार्यों में बढ़ती घूसखोरी और नौकरशाही में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि आम आदमी को सेवाएँ पाने के लिए रिश्वत पर निर्भर नहीं रखा जा सकता।

जनसभा में उपस्थित युवाओं और महिलाओं को सीधा संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अब सिर्फ नारेबाज़ी से काम नहीं चलेगा  युवा और महिलाएं राजनीतिक भागीदारी बढ़ाएँ, और अपने प्रतिनिधि चुनकर सशक्त लोकतंत्र बनायें। तेजप्रताप ने प्रेम कुमार को “सेवा का दूत” करार दिया और जनता से अपील की कि वे उन्हें जिताकर तरवां का भाग्य बदलें।

कुल मिलाकर तरवां की ये रैली तेजप्रताप के लिए राजनीतिक सक्रियता का स्पष्ट इशारा रही  जहाँ भावनात्मक जुड़ाव, स्थानीय मुद्दों पर ज़ोर और केन्द्र सरकार पर तीखे सवाल, तीनों का संगम दिखा। चुनावी मैदान अब और गरम होगा।

रिपोर्ट- मनोज कुमार