Bihar Election 2025: 'अर्जुन से रुठ गए कृष्ण'...तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो, चुनाव में होंगे आमने-सामने

Bihar Election 2025: चाहे जो हो जाए अर्जुन को कृष्ण से कोई अलग नहीं कर सकता... सोशल मीडिया पर ऐसे दावे करने वाले तेज प्रताप यादव आज अपने अर्जुन से इतना रुठ गए हैं कि उन्होंने तेजस्वी को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है...

छोटे भाई से खफा खफा तेज प्रताप - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों खुलकर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का विरोध कर रहे हैं। एक समय पर तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण कहने वाले तेज प्रताप यादव अब अपने अर्जुन यानी तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं। पहले तेज प्रताप दावा करते थे कि अर्जुन को कृष्ण से कोई अलग नहीं कर सकता है। वहीं अब तेज प्रताप अपने छोटे भाई से इतना रुठ गए हैं कि उन्होंने तेजस्वी को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। 

तेज प्रताप ने तेजस्वी को किया अनफॉलो 

दरअसल, तेज प्रताप को जब लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निष्कासित किया था तो निष्कासन के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया से पार्टी सहित परिवार के सभी सदस्यों को अनफॉलो कर दिया। हालांकि वो राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को फॉलो कर रहे हैं। इसके साथ ही वो अपनी बहन राज लक्ष्मी यादव और रितेश देशमुख को भी फॉलो कर रहे थे। लेकिन अब उन्होंने तेजस्वी को अनफॉलो कर दिया है।  

चुनावी मैदान में उतरेंगे तेजप्रताप 

सोशल मीडिया पर अब तेज प्रताप केवल लालू यादव, राबड़ी देवी, राज लक्ष्मी यादव, रितेश देशमुख और अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल को फॉलो कर रहे हैं। तेज प्रताप ने अपने भाई को अनफॉलो कर दिया है। बता दें कि तेज प्रताप लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में जाकर भी उन्होंने कहा था कि यहां का विधायक नाच रहा है और हम काम कर रहे हैं। दरअसल, तब तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर कुछ लड़कों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। 

13 अक्टूबर को करेंगे बड़ा ऐलान 

वहीं तेजस्वी लगातार दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी बनेगी यानी महागठबंधन की पार्टी बनेगी और वो सीएम बनेंगे। इसको लेकर भी तेज प्रताप कई बयान दे चुके हैं। तेज प्रताप ने कहा कि पहले चुनाव हो फिर पता चलेगा किसकी सरकार बनेगी। मालूम हो कि तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं। तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ेंगे जहां से राजद की पार्टी के विधायक राकेश रौशन हैं। वहीं 13 अक्टूबर को तेज प्रताप बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं।