जीत गए जीतन : मांझी के 15 ग्रामों की मांग की आगे झुक गयी बीजेपी, इतनी सीटों पर हो गया समझौता

Jitan Ram Manjhi : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मंझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीटों के बंटवारे पर अपनी सहमति जताने के संकेत दिए हैं. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर किये एक पोस्ट में अपनी शर्तों के पूरे होने का इशारा किया. मांझी ने कुछ दिन पहले 15 विधानसभा की सीटें देने की मांग की थी. हालांकि कहा जा रहा था कि भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है. पिछले चुनाव में मांझी की पार्टी को 7 सीटें मिली थी. इस बार भाजपा उसी के आसपास सीट देने की तैयारी में थी. लेकिन अब मांझी की नाराजगी दूर होने की बातें आई हैं.
मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा- 'अभी मैं पटना निकल रहा हूँ... वैसे एक बात बता दूँ मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूँ... मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम साँस तक माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के साथ रहूँगा। “बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी"