Bihar Election 2025: कर्मचारियों को घर के पास नौकरी, किसानों को फ्री बिजली, मतदान से पहले तेजस्वी के वादों से गूंजा बिहार, और क्या ...
Bihar Election 2025:
Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। पहले चरण के मतदान का चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े चुनावी वादों का ऐलान किया। उन्होंने महिला, किसान, सरकारी कर्मचारी सहित कई मुद्दों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए पोस्टिंग और ट्रांसफर अब गृह जिले से 70 किलोमीटर के दायरे में ही किए जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि, कई नर्सें और कर्मचारी अपने गृह जिले से दूर पदस्थापित हैं, जिससे उन्हें आर्थिक और पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी सरकार आने पर इस व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।
किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली
तेजस्वी ने किसानों के लिए भी राहतभरी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को अब मुफ्त बिजली दी जाएगी। फिलहाल सरकार 55 पैसे प्रति यूनिट चार्ज लेती है, जिसे पूरी तरह शून्य कर दिया जाएगा। कृषि उपज के दामों में भी बोनस देने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि, धान के MSP के अतिरिक्त 300 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के MSP के अतिरिक्त 400 रुपये बोनस दिया जाएगा।
तेजस्वी का व्यापारियों को बड़ी सौगात
इसके अलावा, तेजस्वी ने व्यापारियों और सहकारिता क्षेत्र के लिए भी योजनाएं घोषित कीं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही, पिछले कई दशकों से कार्यरत सहकारिता विभाग के अधीन कर्मचारियों को मानदेय भुगतान की व्यवस्था की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर वर्ग कर्मचारी, किसान और व्यापारी की आवाज सुनी जाएगी और उन्हें सम्मान के साथ उनका हक दिया जाएगा।
पटना से रंजन की रिपोर्ट