Bihar Election 2025: उम्र कच्ची लेकिन.. जुबान पक्की है, सिमरी बख्तियारपुर में गरजे तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को लेकर छलका दर्द

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। सिमरी बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव ने एनडीए के खिलाफ जमकर बयान दिया। उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

सीएम नीतीश को लेकर छलका तेजस्वी का दर्द - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार में चुनावी प्रचार का दौर जारी है। सभी दल के नेता चुनावी सभा में जुटे हैं। महागठबंधन में सीएम फेस के घोषणा के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक्शन मोड में हैं। तेजस्वी यादव ने आज से चुनावी प्रचार शुरु कर दिया है। तेजस्वी आज 5 विधानसभा सीटों पर सभा करने के लिए निकले हैं। तेजस्वी ने सिमरी बख्तियारपुर से चुनावी सभा की शुरुआत की। सिमरी में तेजस्वी जमकर गरजे और एनडीए सरकार पर जबरदस्त हमला भी बोला। 

बख्तियारपुर में गरजे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी उम्र भले ही कच्ची हो लेकिन उनकी जुबान पक्की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जो कहता है वो करता है और तेजस्वी जो कहेगा वो करेगा। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जो बिहार में निकमी सरकार 20 साल से है उसको बदला जाए, एक नई सोच के साथ नया बिहार बनाने का समय आ गया है। परिवर्तन का समय आ गया है।

नया बिहार बनाएंगे

तेजस्वी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं और नया बिहार बनाना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी को जड़ से मिटाना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहारी होने के नाते एक पीड़ा और दर्द है कि बिहार सबसे गरीब राज्य है, यहां बेरोजगारी पलायन है, कोई उद्योग कारखाना नहीं है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। बिहार में कोई काम बिना घूस दिए नहीं होता है। 

17 महीने में काम कर के दिखाया

उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं जहां भ्रष्टाचार ना हो, अपराध ना हो। हम दवाई,पढ़ाई, सिंचाई की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से एनडीए सरकार है लेकिन प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है। तेजस्वी ने कहा कि हम एक मौका मांगते हैं हम 17 महीने सरकार में थे तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। लाखों नौकरियां विचारधीन कराई। हम लोगों ने काम किया। हम लोग टूटा-फूटा झूठा बात नहीं करते हैं। तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है लेकिन उसकी जुबान पक्की है। हमने जो कहा है वो किया है और जो कहेंगे वो करेंगे। 

नीतीश के लिए छलका तेजस्वी का दर्द 

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज एनडीए का सीएम फेस कौन है किसी को पता नहीं है, अमित शाह ने साफ कह दिया कि चुनाव के बाद विधाय़क दल तय करेंगे कि सीएम कौन होगा। यानी एक बात तय है कि नीतीश कुमार को अमित शाह और भाजपा के लोग दोबारा मुख्यमंत्री बनाने वाले नहीं हैं। उनलोगों ने चाचा जी को हाईजैक कर लिया। तेजस्वी ने कहा कि चाचा हमारे पास आए हम उनको मुख्यमंत्री बनाएं लेकिन चाचा जी को आप लोग तो जानते ही है कि इधर से उधर, उधर से इधर, लेकिन हमको दुख है इस बात का कि भाजपा के लोग उनके साथ अन्याय कर रहे हैं। 

एनडीए सरकार से मांगे 20 साल का हिसाब 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें महागठबंधन के लोगों ने सीएम फेस बनाया, भरोसा जताया, लेकिन अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनता है तो वो नहीं बिहार के 14 करोड़ जनता सीएम बनेंगे। सीएम मतलब चिंता मुक्त उन्होंने दावा किया कि वो बिहार की जनता को चिंता मुक्त कर देंगे। बिहार को कमाई, सिंचाई, दवाई और कार्रवाई की सरकार देंगे। तेजस्वी ने कहा कि दो लोग गुजरात से आकर बिहार चलाने की काम कर रहे है लेकिन बिहार को बिहारी चलाएगा बाहरी नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि जनता एनडीए के नेताओं से 20 साल का हिसाब मांगे।