Delhi Chunav Result : चिराग पासवान की सबसे बड़ी हार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं हुआ चमत्कार, लोजपा के दीपक का बुझ गया लौ
बिहार से बाहर लोजपा (रामविलास) को विस्तार देने के चिराग पासवान के सपने को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है. देवली विधानसभा क्षेत्र में चिराग के उम्मीदवार दीपक तंवर की बड़ी हार हुई है.
Delhi Chunav Result : दिल्ली में 70 सीटों के चुनाव परिणाम शनिवार को आए. इसमें भाजपा ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटों पर कमल खिलाने में कामयाबी हासिल की. वहीं आप के खाते में 22 सीटें आई. इससे 27 साल बाद दिल्ली की गद्दी पर भाजपा के वापस आने का रास्ता साफ हो गया. लेकिन भाजपा की सहयोगी लोजपा (रामविलास) को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है.
देवली विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) ने दीपक तंवर को उम्मीदवार बनाया था. हालाँकि मतदाताओं ने चिराग की लौ बुझा दी. दीपक तंवर दिल्ली में सर्वाधिक वोटों से चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं. उन्हें आप के प्रेम चौहान ने वोटों के बड़े अंतर से हराया है.
देवली विधानसभा सीट पर आप के प्रेम चौहान ने 86 हजार 889 वोट हासिल किया. वहीं लोजपा (रा) के दीपक तंवर को सिर्फ 50 हजार 209 वोट आए. आप ने 36 हजार 680 वोटों ने अंतर से जीत हासिल की है. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश चौहान रहे जिन्हें 12 हजार 211 वोट आए. दीपक तंवर की इस हार से चिराग पासवान का बिहार से बाहर पार्टी को विस्तार देने का सपना टूट गया है. चिराग ने इसके पहले झारखंड चुनाव में उम्मीदवार उतारा था जहां उनके प्रत्याशी की जीत हुई थी.
वोटों की गिनती के शुरू होने के साथ ही प्रेम चौहान ने जो बढत हासिल की वह परिणाम आने तक बरकरार रहा. दरअसल, दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था. 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एलिस वाज ने कहा कि काउंटिंग मॉनिटर करने के लिए 5 हजार लोगों की टीम तैनात की गई है. साफ सुथरे काउंटिंग प्रोसेस के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वोटर VVPAT (वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स ) का रेंडम सिलेक्शन किया जाएगा.