Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: चुनाव आयोग के मुताबिक BJP को मिली बहुमत, इतने सीटों पर चल रही आगे, अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, मिल्कीपुर में भाजपा की लहर
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: चुनाव आयोग के मुताबिक जानिए की किस सीट पर कौन आगे चल रहा है। चुनाव आयोग ने बीजेपी को बहुमत दी है...
![Delhi election result Delhi election result](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/8Feb2025/08022025100414-0-457a7026-58d3-4dc7-bc06-fd2d85033b6c-2025100414.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों गिनती शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई। पहले बैलट वोट्स की गिनती की जा रही है। शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के मुकाबले विपक्षी भाजपा ने कई सीटों पर बढ़त हासिल की है। इसमें नई दिल्ली सीट भी शामिल है जहां से अरविंद केजरीवाल उम्मीदवार हैं। कालकाजी सीट से आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया अब आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान में सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे थे। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 39 सीटों पर तो वहीं आप 23 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के खाते में अब एक भी सीट नहीं है।
मिल्कीपुर से बीजेपी आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा लगातार बढ़त बनाए हुए है। मिल्कीपुर में चार राउंड की गिनती पूरी हो गई है। इस सीट पर BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 11,635 वोट से आगे हैं।
बीजेपी को मिला बहुमत
वहीं रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। रुझानों की मानें तो दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बहुमत के लिए 36 सीट चाहिए। आप की बात करें तो आप 25 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। नई दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली सहित, उतर पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली सहित तमाम सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।