Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 - दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की हुई वापसी, पटना से लेकर नवादा तक कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, होली से पहले उड़े रंग-अबीर और गुलाल

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 - दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की हुई वापसी, पटना से लेकर नवादा तक कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, होली से पहले उड़े रंग-अबीर और गुलाल
दिल्ली में जीत पर बिहार में मना जश्न- फोटो : नरोत्तम कुमार, अमन सिन्हा

PATNA/NAWADA - 27 साल बाद दिल्ली जीतने पर बिहार भाजपा में भी जश्न का माहौल है। न सिर्फ पटना प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटे और बम पटाखे फोड़े. बल्कि प्रदेश के दूसरे जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने होली से पहले ही रंग अबील गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। 

सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय ने बांटे लड्डू

आज जिस तरह से भाजपा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की 10 साल की सत्ता को उखाड़ फेंका, उस जीत की खुशी न सिर्फ दिल्ली में नजर आ रही है। बल्कि बिहार में भी इस जीत पर पार्टी नेताओं में खासा उत्साह है। पटना बीजेपी कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पार्टी का झंडा थामे कार्यकर्ताओं के साथ झूमते नजर आए। महिला मोर्चा की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी इस जश्न में शामिल रहीं।  इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटकर उनका मुंह मीठा कराया। सम्राट चौधरी ने कहा कि 27 साल बाद हम दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। यह पूरी तरह से नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जीत है। 

पूर्वांचल की जनता को दिया धन्यवाद 

सम्राट चौधरी ने कहा कि चुनाव में जिस तरह केजरीवाल ने पूर्वांचल की जनता को लेकर विरोधी बयान दिया, उससे यहां के लोगों में नाराजगी थी। उन्होंने तय कर लिया था कि चुनाव में केजरीवाल की विदायी होकर रहेगी। पूर्वांचल की जनता ने इसे सही साबित कर दिया। 

दिलीप जायसवाल ने दी जीत की बधाई

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस जीत को लेकर दिल्ली के लोगों और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने दिल्ली जीत लिया और अब बिहार की बारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जीत वहां की जनता और पीएम नरेंद्र मोदी के गारंटी पर विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अहंकारी नेतृत्व और कुशासन का अंत हुआ है।

दिलाई कोरोना काल की याद

उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना काल के दौरान जब लोगों को सरकार की मदद की जरूरत थी तब केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को बस में ठूंसकर दिल्ली से बाहर करवा दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली का यह जनादेश एनडीए पर विश्वास पर मुहर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारी पार्टियों को पूरी तरह नकार दिया। 

इस दौरान दिल्ली की जीत पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा, शिवेश राम, ललन मंडल, जगन्नाथ ठाकुर ने भी वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


नवादा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जीतने पर जताई खुशी।

नवादा में भी कार्यकर्ताओं ने उड़ाए रंग गुलाल

वहीं नवादा के बीजेपी कार्यालय ढोल नगाड़ा के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया जा रहा है. गाजे बाजे के साथ कार्याकर्ता मिठाई बांट रहे है.दिल्ली की जीत की खुशी बिहार में पूरजोर तरीके से मनाया जा  रहा है. वहीं बिहार के नेताओं ने कहा है कि बिहारियों के  अपमान करनेवाले केजरीवाल को उसका फल मिल गया है, वहीं परिणाम आने के बाद बीजेपी की हुई जीत को लेकर बयान दिया है, और जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, वहीं महिलाओं ने भी कहा कि महिलाओं की पूरी ताकत नरेंद्र मोदी के साथ है।  इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विजय कुमार विजय कुमार सिन्हा, माधुरी बरनवाल, पुनीता बरनवाल अरविंद गुप्ता, आदि तमाम नेता उपस्थित है।

रिपोर्ट - पटना से नरोत्तम और नवादा से अमन सिन्हा

Editor's Picks