Delhi Vidhansbha Chunav 2025: चिराग पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का किया ऐलान, इस सीट पर उतारा प्रत्याशी
Delhi Vidhansbha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी तिथि है। चिराग पासवान ने चुनाव के लिए लोजपा(रा) के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
Delhi Vidhansbha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी उम्मीदवार आज नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी जदयू और लोजपा(रा) के साथ मिलकर लड़ रही है। लोजपा(रा) और जदयू ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज दोनों उम्मीदवार नामांकन करेंगे। जानकारी अनुसार दिल्ली के देवली से दीपक तंवर वाल्मीकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि, दीपक तंवर वाल्मीकि ने आज ही लोजपा रामविलास आज ज्वाइन किया है।
लोजपा(रा) के उम्मीदवार
मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने अपने सहयोगी जदयू और LJP (R) को एक-एक सीट दिया है। जदयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में में कुल 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं। वहीं 2 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ा है. इसमें एक सीट बुराड़ी जदयू के लिए और देवली - SC वाली एक सीट लोजपा (रा) के खाते में दिया गया है. हालाँकि केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दिल्ली में किसी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी।
जदयू का नहीं खुला था खाता
बता दें कि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा था और जदयू को केवल दो सीटें पिछली बार मिली थी। लेकिन पार्टी के उम्मीदवार दोनों सीटों पर चुनाव हार गए थे। 2015 के भी विधानसभा चुनाव में दिल्ली में जदयू का खाता नहीं खुला था. जबकि 2010 के चुनाव में जदयू के हिस्से में 4 सीटें आयी थी तो तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
पार्टी का विस्तार कर रहे चिराग
वहीं लोजपा (रा) की कमान सँभालने के बाद चिराग पासवान अपनी पार्टी को विस्तार देने में लगे हैं. उन्होंने झारखंड में एक सीट पर चुनाव लड़ा था और उनके उम्मीदवार ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब उसी अनुरूप दिल्ली में चिराग पासवान अपने दल का प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं. इसी को लेकर एक सीट देवली - SC लोजपा (रा) के लिए छोड़ी गई है।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट