Bollywood News: राघव चड्ढा के घर गूंजने वाली है किलकारी, परिणीति चोपड़ा बनेंगी माँ, शादी के 2 साल बाद कपल के घर खुशियां
Bollywood News: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। शादी के 2 साल बाद कपल माता पिता बनने जा रह हैं। पढ़िए आगे....
Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के घर खुशियों की दस्तक होने वाली है। शादी के करीब दो साल बाद यह कपल माता-पिता बनने वाला है। दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी।
माता-पिता बनने वाले हैं परिणीति राघव
परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और वीडियो शेयर किया है। तस्वीर में 1+1=3 लिखा है और साथ ही बच्चे के पैरों के निशान बने हुए हैं। वहीं वीडियो में कपल एक खूबसूरत गार्डन में हाथ थामकर टहलता और इस पल को एंजॉय करता दिख रहा है।
हमारा छोटा ब्रह्मांड
इस पोस्ट को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन लिखा, “हमारा छोटा ब्रह्मांड अपने रास्ते पर है… शुक्रिया, हमें अपार आशीर्वाद मिला है।” इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बधाइयों का लगा तांता
सोनम कपूर, हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर, टीना दत्ता और निम्रत कौर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी कपल को बधाई दी है। गौरतलब है कि परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर 2023 को हुई थी, जो काफी चर्चा में रही थी। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव स्टोरी काफी पसंद की गई थी।