दूरदर्शन से की करियर की शुरुआत, हर दिन मिलते थे 1500 रु, आज है टेलिविजन का सबसे बड़ा स्टार, जानें कौन है वो इंसान

राम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी, जहां उन्हें हर दिन 1500 रुपये मिलते थे। 25 साल के सफल करियर के बाद, उन्होंने अपने वजन कम करने और पहले जॉब के बारे में खुलासा किया।

 दूरदर्शन से की करियर की शुरुआत, हर दिन मिलते थे 1500 रु, आज है टेलिविजन का सबसे बड़ा स्टार, जानें कौन है वो इंसान
ram kapoor- फोटो : social media

ram kapoor: राम कपूर, जिन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम माना जाता है, ने हाल ही में अपने पहले जॉब और करियर जर्नी के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया। अपने वजन कम करने और टेलीविजन करियर को लेकर चर्चा में रहने वाले राम कपूर ने दूरदर्शन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

25 साल की करियर जर्नी और पहली जॉब

राम कपूर ने बताया कि उन्होंने 4 साल तक अमेरिका में एक्टिंग सीखी थी। जब वे भारत लौटे, तो उन्हें दूरदर्शन से पहला जॉब ऑफर मिला, जहां उन्हें हर दिन 1500 रुपये मिलते थे। उन्होंने कहा, "इस जॉब की वजह से मैं अपने एक्टिंग करियर के 25 साल पूरे कर पाया।"

वजन के बावजूद दर्शकों का प्यार

राम कपूर ने अपनी शुरुआती टीवी जर्नी के दौरान 140 किलो वजन होने के बावजूद दर्शकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि दर्शकों के प्यार ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया, और इसी वजह से वह अपने करियर में आगे बढ़ते रहे।

फैमिली का स्ट्रगल और समर्थन

राम कपूर ने यह भी बताया कि उनके शुरुआती स्ट्रगल के दौरान उनकी फैमिली कहीं न कहीं चाहती थी कि वे फेल हो जाएं ताकि वह नॉर्मल लाइफ में वापस आकर कंपनी जॉइन कर लें। लेकिन उन्होंने अपनी पहली जॉब को सबसे बड़ी जॉब बताया और कहा कि इसने उनके जीवन को बदल दिया।

Editor's Picks