firing at kapil sharma cafe -कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में हुई फायरिंग, इस मोस्ट वांटेड आतंकी ने ली जिम्मेदारी

firing at kapil sharma cafe - कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल में ही शुरू हुए कैफे पर एनआईए के मोस्ट वांटेड आंतकी ने गोलीबारी की है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है।

N4N Desk - नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी  शो के तीसरे सीजन के साथ लौटे कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई है। कनाडा में कुछ दिन पहले शुरू हुए कैफे में फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है।

फायरिंग का वीडियो आया सामने

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक आदमी रात को कैफे की खिड़कियों पर फायरिंग करता नजर आ रहा है। कार में बैठा शख्स अंधाधुन फायरिंग कर रहा है। अब इस मामले में बड़ी बात निकलकर सामने आई है। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने दावा किया है कि ये फायरिंग करवाई है।

एनआईए का मोस्ट वांटेड आंतकी

हरजीत सिंह लड्डी भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल BKI से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर है और जांच कर रही है। 

इस कैफे को कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने शुरू किया था। कुछ दिन पहले ही इसे आम लोगों के  लिए खोला गया था। कैफे की सजावट को काफी  पसंद किया जा रहा था और लोगों की भीड़ कैफे में नजर आ रही थी। फिलहाल कपिल शर्मा या उनकी टीम की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है