Haryana chunav result 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चिंताजनक रूझान के बीच 'मोदी के हनुमान' का बड़ा बयान, PM पर जताया भरोसा....

haryana J&K elections result 2024

Haryana chunav result 2024:  हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है। शाम तक नतीजे घोषित हो जाएंगे। शुरुआती रुझान ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। सभी सियासी दलों में डर का माहौल देखा जा रहा है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया था हालांकि अब बीजेपी  धीरे-धीरे मैदान में वापस आ रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। 

चिराग पासवान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि भारती की जनता को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। जनता सही फैसला लेगी। बता दें कि, हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों राज्य में वोटों की गिनती जारी है। दोनों राज्य में एनडीए-इंडी गठबंधन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। फिलहाल किसी पार्टी की हार या जीत बताना मुश्किल है। ऐसे में चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा कि, “रुझान अभी आने शुरू हुए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम सब उम्मीद कर रहे हैं।”

वहीं 10 बजे तक के रुझान को देखे तो हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी ने वापसी कर ली है। बीजेपी फिलहाल 46 सीट पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 38 सीट पर आगे चल रही है। हरियाणा में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरुरत है। वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां 10 सालों के बाद विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। वहीं शुरुआती रुझान में यहां कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी 24 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं एनसी- काग्रेस 51 सीटों से आगे है।  

Editor's Picks