Jharkhand News: बोकारो रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से 17 दुकानें जलकर खाक, दुकानदारों ने की मुआवजे की मांग

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप भीषण आग लगने से 17 दुकानें जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की यह घटना गुरुवार की रात करीब दस बजे हुई।

Jharkhand News: बोकारो रेलवे स्टेशन के पास आग लगने से 17 दुकानें जलकर खाक, दुकानदारों ने की मुआवजे की मांग
बोकारो रेलवे स्टेशन के आग लगने से 17 दुकानें जलकर खाक- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bokaro: झारखंड को बोकारोरेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ीनुमा दुकानों में गुरुवार की देर रात करीब 1:00 बजे भीषण आग लग जाने से 17 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग की इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है लेकिन दुकानों के जलने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत एक गुमटी से हुई। आग की इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने आसपास की सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।


कई दुकानें जलकर राख

रेलवे स्टेशन के समीप के दुकानदारों का कहना है कि रोज की तरह वे रात 11:30 बजे दुकान बंद कर के घर जाने वाले ही थे कि अचानक आग लगने की खबर मिली।  वहां मौजृद दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग ने कई दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया।

दुकानदार कर रहे हैं मुआवजे की मांग

पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी दुकानों के  एक दूसरे से सटे होने के कारण एक दुकान से दूसरी दुकान में आग लग गई। फिलहाल प्रशासन आग लगने के सटीक कारण का पता लगा रही है, वहीं  दुकानदारों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।

Editor's Picks