तनिष्क शोरूम में डकैती की कोशिश : DGP का फर्जी आदेश लेकर पहुंचे थे डकैत, हाई-टेक गैजेट्स और कटर देख पुलिस दंग
बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की नाकाम साजिश ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। डकैतों ने जिस शातिराना अंदाज में 'खाकी' का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़े का जाल बुना, उसने पुलिसिंग के लिए भी बड़ी चुनौती पेश कर दी है।
N4N Desk - रविवार को बोकारो के सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित तनिष्क शोरूम में डकैती की एक सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ। शोरूम में धावा बोलने आए सात डकैतों में से दो पुलिस की वर्दी में थे। इन फर्जी पुलिसकर्मियों ने शोरूम मैनेजर को डराने और झांसे में लेने के लिए ADG सीआईडी (IPS तदाशा मिश्रा) के नाम से निर्गत एक फर्जी सुरक्षा जांच आदेश दिखाया। 9 जनवरी की तारीख वाले इस जाली दस्तावेज का सहारा लेकर डकैत शोरूम के सुरक्षा तंत्र में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे थे।
हाई-टेक उपकरणों और कटर से लैस था गिरोह
डकैतों की योजना बेहद शातिराना और संगठित थी। मौके से भागे डकैतों के पास से पुलिस ने तार काटने वाला एक कटर बरामद किया है। जांच में सामने आया कि अपराधियों की मंशा सुरक्षा के नाम पर अलार्म और सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेकर उनके तार काटने की थी, ताकि वारदात के दौरान कोई शोर न मचे। इसके अलावा, अपराधी आपस में निरंतर संवाद के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस को मौके से दो खाली बैग भी मिले हैं, जिन्हें करोड़ों के गहने भरकर ले जाने के लिए लाया गया था।
डिजिटल सबूत और फर्जी आधार कार्ड बरामद
वारदात वाली जगह से डकैत हड़बड़ाहट में अपना काफी सामान छोड़ भागे। पुलिस ने वहां से एक Poco 5G स्मार्टफोन, एक की-पैड मोबाइल, जियो का राउटर और एयरटेल व वोडाफोन के कई सिम कार्ड जब्त किए हैं। इसके साथ ही, पुलिस के हाथ कृति सिंह और सौरभ कुमार के नाम के दो आधार कार्ड भी लगे हैं। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये आधार कार्ड फर्जी प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस अब मोबाइल नंबरों और वाईफाई राउटर के डेटा के जरिए गिरोह की लोकेशन और पहचान ट्रैक करने में जुटी है।
CCTV फुटेज में कैद हुई अपाचे बाइक और अधूरा नंबर
डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस ने शहर के विभिन्न रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। 'नया मोड़' के पास लगे कैमरों में तीन संदिग्ध डकैत एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर भागते हुए दिखे हैं। कैमरे में बाइक का नंबर JH15 AD स्पष्ट नजर आ रहा है, लेकिन इसके आगे के अंक थोड़े अस्पष्ट हैं। पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से फुटेज को साफ कर रही है ताकि बाइक के पूरे नंबर और डकैतों के चेहरों की पहचान की जा सके।
पुलिस की कार्रवाई और सघन तलाशी अभियान
इस हाई-प्रोफाइल साजिश के बाद बोकारो पुलिस अलर्ट मोड पर है। बरामद गैजेट्स और फर्जी दस्तावेजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के तार किसी अंतरराज्यीय गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी गई है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस का मानना है कि डिजिटल सबूतों के आधार पर जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।