Jharkhand News: झारखंड के कई इलाकों में ईडी की छापेमारी से मचा हड़कंप, वन भूमि के अवैध कब्जे से जुड़ा है मामला
Jharkhand News: झारखंड के कई इलाकों में वन भूमि के अवैध कब्जे के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाई से हड़कंप मच गया। ईडी की टीम ने बोकारो वन विभाग के दफ्तर सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी की।

Bokaro: झारखंड में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी की टीम ने बोकारो वन विभाग के दफ्तर, सीओ कार्यालय और रांची के लालपुर स्थित हरिओम टावर, कांके और हटिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाई एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर की गई है।
वन भूमि घोटाले में की जा रही है कार्यवाई
ईडी के द्वारा यह कार्यवाई बोकारो वन भूमि घोटाले को लेकर की जा रही है। इस संदर्भ में बोकारो के तेतुलिया मौजा में लगभग सौ एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सन 2022 में सामने आया था। ईडी के अधिकारी इसी से जुडे दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। बोकारो के रितुडीह और सेक्टर 3 स्थित आवास, उकरीद स्थित रैयत इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन के आवास पर भी ईडी ने रेड की है।
जमीन के अवैध कब्जे का है आरोप
प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा झारखंड और बिहार में कुल 15 ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है। इस मामले में आरोप है कि भू-माफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से वन विभाग की करीब सौ एकड़ जमीन एक निजी कंपनी को सौंप दी। जांच में पता चला कि वर्ष 2013 में चास थाना क्षेत्र के वन विभाग के प्लॉट को पुरानी परती भूमि के रूप में दर्ज कर लिया गया। इसके बाद मुकदमा दायर किया गया। इसके बाद से जांच शुरू हो गई।
झारखंड सरकार ने दिये जांच के आदेश
वन भूमि घोटाले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से भी एक्शन शुरु हो गया है। प्रदेश के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी इस मामले की जांच के लिए सीआईडी की एक टीम के गठन का निर्देश दिया है।