Vande bharat news - वंदे भारत ने शताब्दी एक्सप्रेस को दिया झटका, अब रेलवे ने ले लिया बड़ा फैसला
Vande bharat news - वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण पहले से चल रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या कम हो गई है. जिसके कारण रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
Dhanbad -देश में वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद कई वीआईपी ट्रेनों को प्रभावित किया है। जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी शामिल है। वंदे भारत की आधी से ज्यादा सीटें खाली रहती है, लेकि इसके कारण शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री भी घट गए है. जिसके कारण अब रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस की दो बोगियों को कम करने का फैसला लिया है।
धनबाद-हावड़ा के बीच चलती है शताब्दी एक्सप्रेस
मामला धनबाद और हावड़ा के बीच चलनेवाली शताब्दी एक्सप्रेस और गया-वंदे भारत से जुड़ा है। दोनों ट्रेनें धनबाद में 25 मिनट के अंतराल में पहुंचती है। शताब्दी एक्सप्रेस का शाम 5:35 पर आगमन व 5:40 पर प्रस्थान है। वहीं गया से हावड़ा जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 6:00 बजे आकर 6:02 पर रवाना होती है। चंद मिनटों में दो प्रीमियम ट्रेन के कारण दोनों ही एक-दूसरे को प्रभावित करती है।
लगातार घट रहे है शताब्दी के यात्री
एक समय पर हावड़ा जाने के लिए दो प्रीमियम ट्रेने के कारण यात्रियों को वंदे भारत ज्यादा भा रहा है। जिसके कारण शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री कम हो गए हैं। इस वजह से शताब्दी एक्सप्रेस के दो एसी चेयर कार कम कर दिए जाएंगे। एक सितंबर से शताब्दी एक्सप्रेस सात के पांच एसी चेयर कार के साथ चलेगी।
रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में नई व्यवस्था को अपडेट भी कर दिया गया है। शताब्दी एक्सप्रेस से दो कोच कम होने से वंदे भारत में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
पहले सीट मिलना था मुश्किल
वंदे भारत से पहले धनबाद से हावड़ा और हावड़ा से धनबाद तक शताब्दी एक्सप्रेस प्रीमियम क्लास की ट्रेन थी। महीने भर पहले कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल था। वंदे भारत चलने से अब शताब्दी एक्सप्रेस की मांग घट गई है। हर दिन इस ट्रेन में काफी संख्या में सीटें रह रह रही हैं।