Jharkhand News : दुमका से बहुत जल्द शुरु की जाएगी विमान सेवा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

Jharkhand News : झारखण्ड की दूसरी राजधानी दुमका से बहुत जल्द हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने इसका ऐलान किया है......पढ़िए आगे

Jharkhand News : दुमका से बहुत जल्द शुरु की जाएगी विमान सेवा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान
दुमका से हवाई सेवा - फोटो : ABHISHEK SUMAN

RANCHI : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका से जल्द ही विमान सेवा शुरु करने की घोषणा की है। दुमका के सिदो कान्हु हवाई अड्डा पर मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द ही यहां से नियमित उड़ान सेवा की शुरूआत की जाएगी।

जल्द शुरु होगी हवाई सेवा

रांची प्रस्थान करने से पूर्व सीएम सोरेन ने कहा कि छोटे और बड़े शहरों को आपस में जोड़ने की मंशा केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकताओँ में शामिल है। इसी क्रम में दुमका के लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाने के लिए हवाई सेवा शुरु करने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जहां जिस तरीके की संरचना है, उसी के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से बड़े नहीं तो कम से कम छोटे फ्लाइट की व्यवस्था जल्द की जाएगी ताकि लोगों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके।

केन्द्र सरकार पर बोला हमला

इस दौरान सीएम सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रेलवे का सबसे ज्यादा रेवेन्यू झारखंड से आता है लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोग पूंजीपतियों के हाथों बिक चुके हैं और राज्य को पिछड़ा बनाकर अपना हित साध रहे हैं। 

सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार देश के समस्त राज्यों की सरकार होती है पर यह सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। यहां के आदिवासी जो राज्य के मूल निवासी हैं, उनके लिए केन्द्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है। केन्द्र की सरकार नहीं चाहती है कि आदिवासी वर्ग अपने पैरों पर खड़े हों।

चरम सीमा पर है मंहगाई

सीएम नें हाल में पेश हुए आम बजट पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि देश में मंहगाई चरम सीमा पर है और सरकार इनकम टैक्स में मामूली छूट देकर गरीब जनता को ठगने का काम कर रही है।

अभिषेक सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks