Jharkhand Naxalite Attack:नक्सली हमले में CRPF के तीन जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए रांची किया गया शिफ्ट
Jharkhand Naxalite Attack:झारखंड के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिबा के समीप नक्सलियों के द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में CRPF के तीन जवान के घायल होने की सूचना मिली है। सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।...पढ़िए आगे

Jharkhand Naxalite Attack:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारांडा बीहड़ में नक्सली के खिलाफ सीआरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बलिबा के समीप के जंगल में IED ब्लास्ट से जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।
घायल जवानों को रांची किया गया शिफ्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के तीन जवानों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के द्वारा रांची शिफ्ट किया गया है। इस विस्फोट में कंपनी के कमांडर जी.जे साई, आपरेटर व एक जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवान सीआरपीएफ 197 बटालियन की डी कंपनी के जवान हैं।
प्रशासन की ओर से अभी नहीं हुई पुष्टि
हालांकि प्रशासन के द्वारा इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन कोल्हान और सारंड क्षेत्र से नक्सलियों की पूरी तरह सफाया को लेकर सीआरपीएफ, जिला पुलिस और कोबरा बटालियन लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाई कर रही है। नक्सलियों के द्वारा इसी कार्यवाई के विरुद्ध में इस घटना को अंजाम दिया गया।
लगातार कार्यवाई से थे परेशान
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की टीम लगातार नक्सलियों के ठिकानों को टारगेट कर रहे थे और नक्सली के द्वारा लगाए गए आईडी बम और नक्सली डंप को ध्वस्त किया जा रहा था। नक्सली इस कार्यवाई से परेशान थे और सीआरपीएफ और जिला प्रशासन की टीम को सबक सिखाने के लिए पहले से ही तैयारियों में जुटी थी। मौका मिलते ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट