Jharkhand News: झारखंड में तीन मंजिला भवन में लगी आग, मां-बेटी की हुई मौत, मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में सोमवार को एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैनात किया गया है।

Jharkhand News: झारखंड में तीन मंजिला भवन में लगी आग, मां-बेटी की हुई मौत, मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम

Giridih: झारखंड के गिरिडीह में आग लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग एक तीन मंजिला भवन में लगी थी। इस भवन के पहले मंजिल पर कपडे का दुकान था। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से सबसे पहले दुकान में आग लगी, जिसने धीरे-धीरे ऊपर बढ़ते हुए पूरी बिल्डिंग को आगोश में ले लिया। घटना पचंबा थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी मोहल्ला में हुई।

दो लोगों की हुई मौत

आग लगने की जानकारी लोगों को तड़के तीन बजे के करीब लगी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फिर राहत कार्य शुरू हुआ। मृतकों में सीताराम डालमिया की बहू संगीता डालमिया (45) और पोती खुशी डालमिया (21) शामिल है। जबकि इस घटना में चार लोगों को सीताराम डालमिया, उनकी पत्नी किरण डालमिया, बेटा दिनेश डालमिया और पोता रिशु डालमिया को सुरक्षित बचा लिया गया।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

स्थानीय लोगों का कहना है यह आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। तीन मंजिला इस इमारत में नीचे दुकान तथा ऊपर दो मंजिल में आवासीय क्षेत्र है। आग की लपटें तेजी से तीनों मंजिलों में फैल गईं, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। भवन में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने के बाद चार लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया लेकिन मां-बेटी अंदर ही फंस गई। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। कोडरमा और धनबाद से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। वहीं, नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

विभाग के पास नहीं है पर्याप्त उपकरण

नगर विकास मंत्री ने कहा कि बचाव व राहत कार्य करने के लिए फायर ब्रिगेड विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण नहीं है, जिसके लिए वे सरकार से बात करेंगे। वहीं, उन्होंने घटना में मृत मां-बेटी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

Editor's Picks