Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, सीएम-पूर्व सीएम समेत 528 की किस्मत दांव पर
528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता कर रही है। दूसरे चरण के तहत मतदान के लिए लोग अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Jharkhand Assembly Election 2024: विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता अमर बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी,दीपिका पांडेय सिंह, हीफजुल हसन, बेबी देवी, कल्पना सोरेन, बिरंची नारायण, सुदेश कुमार महतो, अनंत कुमार ओझा, प्रदीफ यादव विनोद सिंह, प्रो. स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, बादल, रणधीर कुमार सिंह, सुनीता चौधरी, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, अपर्णा सेन गुप्ता, पूर्णिमा नीरज सिंह, राजेश कच्छप के भाग्य का फैसला जनता ईवीएम का बटन दबा कर कर रही है। मतदान शुरु होने से पहले हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, लोग बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहे हैं।
528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता कर रही है। दूसरे चरण के तहत मतदान के लिए लोग अपनी बारी का प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बता दें 38 सीटों पर 2019 में झामुमो 13, भाजपा 12, कांग्रेस 8, आजसू और झाविमो दो-दो और माले एक सीट पर जीती थी।झारखंड विधानसभा की 81 सीटें हैं, जिनमें से 44 सामान्य सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 9 और अनुसूचित जनजाति के लिए 28 सीटें हैं। 43 सीटों पर मतदान 13 नवंबर को हो चुका है।
दूसरे चरण के 31 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है जो शाम के चार बजे तक चलेगा। बाकी मतदान केंद्रों में पर शाम 5 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे। प्रशासन ने सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
बता दें झारखंड में 13 नवंबर को 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है। 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे