Jharkhand Vidhansabha Election :डॉ. रविंद्र कुमार राय बनाए गए झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष, झामुमो में जाने की चर्चा के बीच मिला बड़ा दायित्व
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को इस आशय का पत्र जारी कर बताया कि डॉ. रविंद्र कुमार राय को बीजेपी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कुछ दिनों पूर्व ऐसी अफवाह फैली कि डॉ. रविंद्र कुमार राय भाजपा छोड़कर झामुमो में जा सकते ह
Jharkhand Vidhansabha Election : भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के पहले डॉ. रविंद्र कुमार राय को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. डॉ. रविंद्र कुमार राय पूर्व सांसद हैं और झारखंड भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को इस आशय का पत्र जारी कर बताया कि डॉ. रविंद्र कुमार राय को बीजेपी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
बता दें कि रविन्द्र राय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. हाल ही में वे गृह मंत्री अमित शाह के बुलावे पर उनसे मिलने दिल्ली भी गए हुए थे. कुछ दिनों पूर्व ऐसी अफवाह फैली कि डॉ. रविंद्र कुमार राय भाजपा छोड़कर झामुमो में जा सकते हैं. इसे लेकर डॉ. रविंद्र कुमार राय ने अपना खंडन किया था. उन्होंने इन बातों को अफवाह करार दिया था. अब भाजपा ने डॉ. रविंद्र कुमार राय को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें बीजेपी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.