पिता की दूसरी शादी से नाराज़ बेटे ने सौतेली माँ का गला घोंटा, शव जंगल में फेंका
पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने सौतेली मां की हत्या कर दी. उसने शव को 30 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
N4N डेस्क: राजधानी से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। पिता की दूसरी शादी से नाराज़ एक बेटे ने अपनी सौतेली माँ की गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को 30 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला?
राजधानी के रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया पंचायत की मुखिया के पति संजय कच्छप ने अपनी पहली पत्नी, मुखिया फूलमनी देवी, के रहते हुए सोनम उर्फ शशि तिर्की से दूसरी शादी कर ली थी।जब संजय अपनी दूसरी पत्नी सोनम को घर ले आए, तो उनके बेटे शुभम (पहली पत्नी से) का गुस्सा भड़क उठा। परिवार में इस बात को लेकर पहले से ही तनाव था।
निर्मम हत्या और शव को ठिकाना लगाना
सौतेली माँ सोनम को घर में देखकर शुभम ने गुस्से में आकर उनका गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।हत्या के बाद, आरोपी शुभम ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। वह शव को अपनी कार में रखकर लगभग 30 किलोमीटर दूर बेड़ो थाना क्षेत्र के खत्री खटंगा गांव के पास जंगल में फेंक आया।
ऐसे हुआ खुलासा और गिरफ्तारी
खटंगा गांव वालों की सूचना पर बेड़ो पुलिस ने जंगल से महिला का शव बरामद किया, जिसकी पहचान बाद में संजय कच्छप की दूसरी पत्नी के रूप में हुई।पुलिस ने जाँच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर रातू पुलिस ने आरोपी बेटे शुभम कच्छप को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है।