Jharkhand News: जेएसएससी ने जारी किया इस वर्ष होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर, कुल इतने पदों पर नियुक्ति के लिए निकाला जाएगा विज्ञापन
Jharkhand News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2025-26 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें कुल 38,988 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस वर्ष होने वाली प्रतियोंगिता परीक्षा का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग की ओर से कुल 38,988 पदों के लिए मई-जून में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।
आयोग ने रिजल्ट की तिथि भी की जारी
आयोग ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त में हुई झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-दो (पंचपरगनिया एवं कुरमाली) और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-चार (उर्दू) की दोबारा परीक्षा जून में होगी। पूर्व में दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। रिजल्ट अगस्त से नवंबर तक जारी होंगे। वहीं, इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम जनवरी में जारी होगा। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति अगले वर्ष ही हो पाएगी। बता दें कि दोनों श्रेणी में 26,001 पदों के लिए नियुक्ति होनी है। उत्पाद सिपाही के 580 पदों के लिए झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जुलाई में होने की संभावना है, जिसका रिजल्ट नवंबर में जारी किया जाएगा।
कई महत्वपूर्ण पदों पर होगी नियुक्ति
वहीं 4,919 आरक्षियों की नियुक्ति के लिए झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए गृह विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा होगी। 975 पदों के लिए झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए अगले माह विज्ञापन जारी होगा। इस साल अक्तूबर में यह परीक्षा संभावित है, अगले वर्ष जनवरी में परिणाम जारी होगा। झारखंड स्नातक तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए जून में विज्ञापन जारी होगा। कुल 695 पदों के लिए यह परीक्षा इसी वर्ष नवंबर में होगी तथा फरवरी में रिजल्ट आएगा।