Crime News : स्कूल से बाज़ार गए सरकारी शिक्षक को बदमाशों ने बम से उड़ाया, इलाके में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने कर दी बड़ी मांग
Crime News :मधुपुर में शिक्षक संघ के नेता और शिक्षक संजय कुमार दास की अपराधियों ने बम मारकर हत्या कर दी। शिक्षक की हत्या सुबह लगभग नौ बजे विद्यालय आने के क्रम में कर दी। शिक्षक की मौत मौके पर ही हो गई।
![Crime News : स्कूल से बाज़ार गए सरकारी शिक्षक को बदमाशों ने बम से उड़ाया, इलाके में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने कर दी बड़ी मांग Crime News : स्कूल से बाज़ार गए सरकारी शिक्षक को बदमाशों ने बम से उड़ाया, इलाके में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने कर दी बड़ी मांग](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025190541-0-ff2c6098-d6d4-4f0f-978d-02361659fe5c-2025190540.jpeg?width=770&format=jpg&quality=60)
RANCHI : देवघर के मधुपुर में अपराधियों ने एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ के उप महासचिव सह सरकारी शिक्षक संजय कुमार की बम मारकर हत्या कर दी। शिक्षक की उम्र 51 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मौके पर हो गई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को महुआ डाबर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत संजय कुमार दास सुबह करीब नौ बजे विद्यालय आए थे। स्कूल में हाजरी बनाने के बाद वह किसी काम से बगल के बाजार जाने के लिए निकले। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनपर बम से अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि अपराधी पैदल आए थे और थैले में बम रखा था। अपराधियों ने संजय कुमार दास के चेहरे पर करीब से हमला किया,जिससे उनका चेहरा और सर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए थे।
जमीन विवाद हो सकता है हत्या का कारण
घटना के करीब आधे घंटे के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की छानबीन में जुट गई। हालांकि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है पर स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या का कारण जमीन विवाद हो सकता है। इस बीच आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि जब तक कैबिनेट मंत्री और एसपी नहीं आ जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे अपराधी
इस बीच पुलिस ने घटनास्थल पर से मृतक के शव के अंग और बम के अवशेष को एकत्रित किया जिसे जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।स्थानीय विधायक उदय शंकर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने भी रोते-बिलखते परिजनों को उम्मीद देते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट