Jharkhand Crime News: मछली पकड़ने से रोकने पर महिला का सिर कलम,नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में 60 साल की महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

छली पकड़ने से रोकने पर महिला का सिर कलम,- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क:झारखंड के सरायकेला से एक दिल दहला देने वाली कहबर मिल रही जहा महज मछली पकड़ने से मन करने पर एक महिला की कुल्हाडी के वार से सर घड से अलग कर दिया गया. दरअसल खरसावां जिले में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद में 60 साल की महिला का सिर कलम कर दिया गया और फीर उसके सिर को 2  दूर जंगल में लेजाकर फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक किशोर समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

जंगल से मिला सर 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि तीन जून को जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के भालुकपहाड़ी और भदुआगोरा गांवों के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला का धड़ पड़ा मिला था. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों और विभाग के टेक्नीकल सेल से मिले साक्ष्यों के आधार पर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है.

एसपी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित मैनू माझियान और उनके बीच महिलाओं के नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तालाब से मछली पकड़ने को लेकर झगड़ा हुआ था. लुनायत ने कहा कि आरोपियों ने महिला पर हमला किया और उसकी मौत हो गई. एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल से महिला का सिर बरामद कर लिया, जबकि अपराध में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी एक पहाड़ी की चोटी से मिली थी.